सारंगढ़-बिलाईगढ़

विधायक उत्तरी के निरीक्षण में तीन शिक्षक गैरहाजिर मिले
10-Jan-2026 6:25 PM
विधायक उत्तरी के निरीक्षण में तीन शिक्षक गैरहाजिर मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 10 जनवरी। मुड़वाभांठा (गृह ग्राम) स्थित प्राथमिक विद्यालय का आज विधायक उत्तरी जांगड़े ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में तीन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जबकि उपस्थिति रजिस्टर में सभी शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज थी।

इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबंधित शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों से संवाद कर उनकी पढ़ाई-लिखाई की स्थिति, विषयों की समझ एवं शैक्षणिक स्तर की जानकारी ली। बच्चों से बातचीत के दौरान उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए उन्हें नियमित अध्ययन और अनुशासन का संदेश दिया।

विधायक उत्तरी जांगड़े ने विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, नियमित रूप से कक्षाएं संचालित करने, पाठ्यक्रम को समय पर पूर्ण करने तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।


अन्य पोस्ट