सारंगढ़-बिलाईगढ़

फर्जी थाना दस्तावेजों से बैंक खातों से लाखों निकाले, 3 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश
30-Dec-2025 10:22 PM
 फर्जी थाना दस्तावेजों से बैंक खातों से लाखों निकाले, 3 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 30 दिसंबर। रायकोना निवासी शिवा साहू से जुड़े एक मामले में फर्जी थाना दस्तावेजों के उपयोग से बैंक खातों से राशि निकासी का प्रकरण सामने आया है। थाना सरसींवा पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि मुख्य आरोपी शिवा साहू की तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार, शिवा साहू के विरुद्ध पहले से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर धनराशि एकत्र करने से संबंधित प्रकरण दर्ज हैं। इन मामलों में उसकी गिरफ्तारी के बाद कुछ संपत्तियां जब्त की गई थीं और संबंधित बैंक खातों को होल्ड किया गया था। बाद में उसे उच्च न्यायालय से सशर्त जमानत मिली थी।

थाना सरसींवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमानत के बाद बैंक खातों से राशि निकालने के लिए थाना के नाम से कथित रूप से फर्जी लेटरपैड और सील तैयार कर बैंक में प्रस्तुत किए गए। पुलिस का कहना है कि इन दस्तावेजों के माध्यम से यह दर्शाया गया कि होल्ड खाते से राशि निकालने की अनुमति दी गई है।

पुलिस के अनुसार, इन दस्तावेजों के आधार पर एचडीएफसी बैंक से कुल 31 लाख रुपये की राशि निकाली गई। यह राशि अलग-अलग व्यक्तियों के खातों के माध्यम से निकासी की गई।

इस मामले में थाना सरसींवा में अपराध क्रमांक 389/25 एवं 390/25 दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी डिगम जोल्हे,  ऋतु साहू,  चन्द्रहास साहू को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं 3(5), 318(2), 336(3), 336(4), 338, 340(2), 341(1), 341(2) बीएनएस के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 मुख्य आरोपी फरार, तलाश जारी

पुलिस के अनुसार, इस मामले का मुख्य आरोपी शिवा साहू फिलहाल फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान यह भी देखा जा रहा है कि फर्जी दस्तावेजों के निर्माण और उपयोग में और कौन-कौन शामिल थे।

संपत्तियों की खरीद की जांच

सूत्रों के हवाले से पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जमानत के बाद आरोपी द्वारा कुछ संपत्तियां रिश्तेदारों या परिचितों के नाम पर खरीदी गई हैं या नहीं। इस संबंध में दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में बैंकिंग प्रक्रिया, दस्तावेज सत्यापन और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट