सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 28 दिसंबर। जुगतीराम धनानिया परिवार के सौजन्य से व छग प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच व भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के सहयोग से मारवाड़ी युवा मंच सारंगढ़ के तत्वावधान में अग्रसेन भवन सारंगढ़ में 24, 25 एवं 26 को विशाल नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का सफल आयोजन किया गया। तीन दिवसीय इस शिविर में कुल 81 जरूरत मंदों का पंजीयन किया गया, जिसमें 45 लोगों को कृत्रिम पैर , 10 लोगों को कृत्रिम हाथ, 15 लोगों को बैसाखी , 6 लोगों को स्टीक , 5 लोगों को कान की मशीन प्रदान की गई । शिविर के दौरान भोजन की संपूर्ण व्यवस्था मारवाड़ी युवा मंच सारंगढ़ के द्वारा की गई । मारवाड़ी युवा मंच की पूरी टीम, सारंगढ़ के वरिष्ठ नागरिकों एवं समाज के गणमान्य जनों की उपस्थिति में शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। शाखा अध्यक्ष कान्हा अग्रवाल , सचिव शिवम् गोयल , कोषाध्यक्ष मानस केडिया के साथ युवा मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ईवीएम का त्रैमासिक निरीक्षण
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 दिसंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, डिप्टी कलेक्टर उमेश साहू, कांग्रेस से राधेलाल जायसवाल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी से विकास टंडन आदि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने सारंगढ़ के कृषि उपज मंडी प्रांगण स्थित निर्वाचन वेयरहाउस में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी ईवीएम के रखरखाव, भवन में बारिश के दौरान कोई सीपेज, सीसीटीवी कैमरा आदि का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना, लिपिक अविनाश सिदार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।


