सारंगढ़-बिलाईगढ़

कटेली शिविर में 67 आवेदनों का निराकरण
24-Dec-2025 9:41 PM
कटेली शिविर में 67 आवेदनों का निराकरण

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 दिसंबर। सुशासन सप्ताह में और प्रशासन गांव की ओर थीम पर सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम कटेली में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग सभी विभाग का स्टाल लगाया गया था और ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में गोद भराई का पुरस्कार, पात्र हितग्राहियों को मछली जाल एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण आवास प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। शिविर में कुल 185 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें से 67 का निराकरण मौके पर हुआ।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष ममता सिंह, जगन्नाथ केशरवानी, भुवन मिश्रा, अरुण गुड्डू यादव, विनोद भारद्वाज, चंद्रिका ठाकुर, रोहित महिलाने, सीईओ आर.एस. नायक, डॉ. रामलाल सिदार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट