सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 24 दिसंबर। मंगलवार को कलेक्ट्रेट चौक, बिलासपुर रोड पर एक सडक़ दुर्घटना में स्कूटी सवार व्यक्ति घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक कार ने स्कूटी को टक्कर मारी, जिसके बाद कार आगे बढ़ते हुए बैरिकेड्स से टकराई और डिवाइडर में जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कूटी और कार—दोनों पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार एक पुलिस अधिकारी द्वारा चलाई जा रही थी।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि वाहन चालक पुलिस अधिकारी कथित रूप से नशे की अवस्था में था। हादसे के बाद, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने वाहन चालक को पुलिस वाहन में बैठाकर वहां से ले जाया। इस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया कि मामले में कार्रवाई से पहले ही वाहन चालक को हटाया गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने विरोध जताया और पुलिस को घेर लिया। नागरिकों ने दोषी वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने, मेडिकल परीक्षण कराने, वाहन जब्त करने और निष्पक्ष जांच की मांग की। इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक किसी जिम्मेदार पुलिस अधिकारी की आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


