सारंगढ़-बिलाईगढ़

कड़ाके की ठंड, अलाव की व्यवस्था नहीं होने की शिकायतें
23-Dec-2025 3:51 PM
कड़ाके की ठंड,  अलाव की व्यवस्था नहीं होने की शिकायतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 23 दिसंबर। क्षेत्र में ठंड बढऩे के बीच नगर के विभिन्न हिस्सों में अलाव की व्यवस्था नहीं होने को लेकर नागरिकों ने नगर पालिका और जिला प्रशासन पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, शहर के चौक-चौराहों, बस स्टैंड, बाजार क्षेत्रों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अब तक अलाव नहीं जलाए गए हैं।

नागरिकों का कहना है कि ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। विशेष रूप से बुजुर्गों, गरीबों, दैनिक मजदूरों और यात्रियों को परेशानी हो रही है। लोगों ने बताया कि रात के समय तापमान गिरने पर सार्वजनिक स्थानों पर ठहरने वालों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि पूर्व वर्षों में ठंड के मौसम में नगर पालिका द्वारा अलाव की व्यवस्था की जाती थी, लेकिन इस बार अब तक ऐसी कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। बस स्टैंड और बाजार क्षेत्रों में यात्रियों को खुले में ठंड झेलनी पड़ रही है।

नागरिकों ने नगर पालिका और जिला प्रशासन से मांग की है कि ठंड को देखते हुए शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। उनका कहना है कि यदि समय रहते ठंड से बचाव के उपाय नहीं किए गए, तो इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।

इस संबंध में नगर पालिका या प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


अन्य पोस्ट