सारंगढ़-बिलाईगढ़

सरसीवां-सरायपाली मार्ग पर उड़ती धूल, राहगीर व स्थानीय लोगों ने जताई चिंता
23-Dec-2025 3:50 PM
सरसीवां-सरायपाली मार्ग पर उड़ती धूल, राहगीर व स्थानीय लोगों ने जताई चिंता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 23 दिसंबर। नगर सरसीवां से सरायपाली को जोडऩे वाले मुख्य मार्ग पर उड़ती धूल को लेकर राहगीरों और आसपास के निवासियों ने परेशानी की बात कही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर भारी और हल्के वाहनों की आवाजाही के कारण सडक़ से धूल उड़ रही है, जिससे चलने-फिरने में दिक्कत हो रही है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सरसीवां से सरायपाली मार्ग पर माता नाला तक की सडक़ की स्थिति ठीक नहीं है। सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे हैं। लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले संबंधित विभाग द्वारा गड्ढों में गिट्टी डालकर मरम्मत की गई थी, लेकिन पक्की सडक़ का निर्माण नहीं होने से गिट्टी और डस्ट सडक़ पर फैल गई है। उनके अनुसार, वाहनों के गुजरने पर धूल उड़ती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि धूल के कारण सांस लेने में परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को अधिक दिक्कत हो रही है। कुछ स्थानीय चिकित्सकों ने बताया कि हाल के महीनों में श्वास से संबंधित समस्याओं, खांसी, एलर्जी और आंखों में जलन की शिकायतें सामने आ रही हैं। ग्रामीणों और राहगीरों ने प्रशासन और संबंधित विभाग से सडक़ की मरम्मत, पक्की सडक़ निर्माण और धूल नियंत्रण के लिए पानी छिडक़ाव जैसे उपाय किए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि स्थायी समाधान होने से लोगों को राहत मिल सकती है। इस संबंध में संबंधित विभाग या प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो सकी है।


अन्य पोस्ट