सारंगढ़-बिलाईगढ़

गणित स्पर्धा में सेजेस छिन्द के विद्यार्थी पुरस्कृत
22-Dec-2025 10:05 PM
 गणित स्पर्धा में सेजेस छिन्द के विद्यार्थी पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 22 दिसंबर। जिला स्तरीय गणित प्रतियोगिता में सेजेस छिन्द के विद्यार्थी पुरस्कृत हुए।

सेजेस छिन्द के व्याख्याता क्षीरसागर दीवान के निर्देशन में सानिया रात्रे और किशन लहरे कक्षा 12वीं ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं सेमिनार प्रतियोगिता मे सृष्टि कोसले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान इन्दु निषाद और सृष्टि कोसले कक्षा 10वीं ने प्राप्त किया एवं भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान मेघा लहरे कक्षा 10वीं ने प्राप्त की। तृतीय स्थान जयश्री भारद्वाज एवं इन्दु निषाद 10वीं ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्राप्त की।

उक्त प्रतियोगिता का आयोजन शाउमावि हरदी में किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया, प्राचार्य हरदी विभावरी ठाकुर, प्राचार्य शा लोचन महाविद्यालय डॉ. लोकेश पटेल के द्वारा सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

जिला स्तरीय गणित प्रतियोगिता में सेजेस छिन्द के प्राचार्य  पी पी पटेल ने सभी पुरस्कृत छात्र- छात्राओं को विद्यालय का नाम गौरवान्वित करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त की।


अन्य पोस्ट