सारंगढ़-बिलाईगढ़

अशोका पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
22-Dec-2025 10:04 PM
अशोका पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 22 दिसंबर। अशोका पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा तथा सांसद राधेश्याम राठिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नृत्य, संगीत एवं नाट्य कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा।

 वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा  ने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्कार, अनुशासन और नैतिक मूल्यों का समावेश भी अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं। आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति भी जागरूक किया जाना चाहिए।


अन्य पोस्ट