सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 21 दिसंबर। छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रियों को तीर्थ स्थल शिरडी, शनि सिंघनापुर एवं त्रयम्बकेश्वर के दर्शन हेतु विशेष रेल यात्रा के माध्यम से रवाना करने जपं परिसर में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने हरी झंडी दिखाकर बस से रवाना किया।
उप संचालक विनय तिवारी समाज कल्याण ने बताया कि इस तीर्थयात्रा में जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ से 116 श्रद्धालुओं विशेष रूप से तीर्थ यात्रा में सम्मिलित हुए। तीर्थयात्रियों की देख रेख हेतु समाज कल्याण विभाग से नोडल अधिकारी , चिकित्सा सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
जनपद पंचायत सारंगढ़ के परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें सभी यात्रियों को तिलक लगाकर माल्यार्पण कर एवं आरती दिखा कर आत्मीय स्वागत किया गया ।
छग रजत महोत्सव वर्ष के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ . संजय कन्नौजे, डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा, जनपद पंचायत सारंगढ़ के सीईओ राधेश्याम नायक, समाज कल्याण अधिकारी विनय तिवारी, रोशन यादव नपा , राजू निषाद , जपं अधिकारी कर्मचारी सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


