सारंगढ़-बिलाईगढ़
निर्माण कार्यों का अवलोकन
12-Dec-2025 8:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 12 दिसंबर। जिला के जिपं मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत बर्मन ने सालर क्षेत्र के ग्राम सेमरापाली, सालर, घोराघाटी गांव का भ्रमण कर निर्माण कार्यों का अवलोकन किया।
छग शासन द्वारा हाल ही में घोराघाटी जलाशय पर नहर निर्माण के लिए राशि स्वीकृति हुई, जिसका निर्माण कार्य होना है। इस कार्य को भी देखने घोराघाटी जलाशय गए। ग्राम सेमरापाली में अंग्रेज अधिकारी का बनाया गया स्मारक को भी देखने पहुंचे।
ग्राम सालर में बह रही लात नाला पर स्टॉप डेम बनाने की भी मांग भाजपा नेता संतोष चौहान व याद राम पटेल ने की। इस अवसर पर जिपं सीईओ इंद्रजीत बर्मन के साथ सरपंच संतोष चौहान, भाज पा नेता यादराम पटेल भी साथ में रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


