सारंगढ़-बिलाईगढ़

कोटवार नियुक्ति पर विवाद
03-Dec-2025 8:48 PM
कोटवार नियुक्ति पर विवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 3 दिसंबर। जिले के  कोसीर भांठागांव में कोटवार पद पर हाल ही में की गई नियुक्ति को लेकर पूर्व कोटवार के परिवार और कोटवार संघ ने आपत्ति दर्ज की है।  उनका कहना है कि पूर्व कोटवार के परिवार के सदस्य द्वारा आवेदन दिए जाने के बावजूद नियुक्ति किसी अन्य व्यक्ति के पक्ष में की गई है। इस संबंध में प्रशासन की ओर से नियुक्ति प्रक्रिया का आधिकारिक विवरण अभी सामने नहीं आया है।

गांव के पूर्व कोटवार स्व. अमरदास, पिता मकुंद दास, लगभग तीन माह पूर्व लकवा ग्रस्त हो गए थे। परिवार के अनुसार, उनकी असमर्थता की स्थिति में घर के सदस्यों द्वारा कोटवारी कार्यों का संचालन किया जा रहा था। परिवार का कहना है कि तहसीलदार द्वारा त्यागपत्र देने और परिवार के सदस्य को आवेदन करने की सलाह दी गई थी। इस आधार पर पूर्व कोटवार के पुत्र मिश्वरी दास ने कोटवार पद के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। तहसील कार्यालय ने रिक्त पद के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिसके बाद 23 आवेदकों ने आवेदन जमा किए। प्रशासन ने प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रदीप लहरे को कोटवार नियुक्त किया।

आपत्तियाँ और मांगें

कोटवार संघ और पूर्व कोटवार के परिवार की ओर से कहा गया है कि वंशानुगत परंपरा का उल्लेख करने के बावजूद नियुक्ति किसी अन्य आवेदक के पक्ष में की गई। संघ का कहना है कि चयन प्रक्रिया की समीक्षा की जानी चाहिए।

संघ और परिवार ने नियुक्ति आदेश की पुन: जांच करने एवं मामले पर प्रशासनिक स्तर पर स्पष्टीकरण जारी करने की मांग की है।


अन्य पोस्ट