सारंगढ़-बिलाईगढ़
संकुलों के शिक्षकों का शिक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 1 दिसंबर। सरकारी स्कूलों को असरकारी स्कूल बनाने में जुटे पीएमश्री विद्यालय और संकुल प्राचार्य एलपी पटेल बच्चों और विद्यालयों के समग्र विकास हेतु नित नए नए नवाचारी गतिविधियों को बढ़ावा देते रहे हैं । इसी अनुक्रम में संकुल प्राचार्य एलपी पटेल की अध्यक्षता में शनिवार को सारबिला के सभा कक्ष में अधीनस्थ संकुलों के शिक्षकों का शिक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें तीनों संकुलों के चालीस से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहभागिता दी।
संकुल प्राचार्य एलपी पटेल ने कार्यशाला में कहा कि संकूल के सभी स्कूलों में शिक्षण व सीखने की उच्चतम मापदंड को सुनिश्चित करें । बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान लर्निंग आउट कम के अनुसार सुनिश्चित हो, सभी शिक्षक गण हरसंभव प्रयास करें ।
उन्होंने कहा कि - बच्चों में वैज्ञानिक नजरिया, सृजनात्मक, रचनात्मक ज्ञान विकसित करें तथा जीवन कौशलों और व्यवसायिक सोच को निखारने विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों को पठन पाठ्न के दौरान अनिवार्य रूप से शामिल करें।
अनुराज वर्मा और सरिता सिदार ने गणित,पर्यावरण, विज्ञान विषयों में बच्चों की सृजनात्मक और रचनात्मक क्षमता को विकसित करने के लिए विशिष्ट पठन पाठन शैली की जानकारी शिक्षकों को दी।


