सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 29 नवंबर। कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त शिकायतों पर की गई त्वरित कार्रवाई का सकारात्मक प्रभाव अब यात्रियों को सीधे मिलना शुरू हो गया है। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे द्वारा परिवहन विभाग को भेजे गए निर्देशों के बाद रात्रिकालीन यात्री बसों की मनमानी पर लगाम कस दी गई है।
रायपुर से जशपुर, रांची की दिशा में जाने वाली कई बसें रात के समय सारंगढ़ न आकर सीधे दानसरा और हरदी बायपास पर यात्रियों को उतार देती थीं, जिससे यात्रियों को 5 से 10 किलोमीटर तक पैदल चलने की मजबूरी झेलनी पड़ती थी। आमजन की इस गंभीर समस्या को जनदर्शन में उठाए जाने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और अब यह अनिवार्य कर दिया गया है कि सभी रात्रिकालीन बसें सारंगढ़ शहर में प्रवेश करेंगी और यहां निर्धारित स्थान पर ही यात्रियों को उतारेंगी-चढ़ाएंगी।
परिवहन विभाग द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई बस यात्री सुविधा के विरुद्ध जाकर उन्हें बायपास में उतारती है, तो संबंधित बस संचालक एवं वाहन के खिलाफ मोटरयान अधिनियम 1988 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की इस पहल से सारंगढ़ तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रात में सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने की दिशा में यह फैसला बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और कलेक्टर डॉ. कन्नौजे का आभार जताते हुए कहा कि इस निर्णय से आम जनता को लंबे समय से मिल रही परेशानी का समाधान हो गया है।


