सारंगढ़-बिलाईगढ़

मटन मार्केट में न बैठकर सडक़ किनारे कारोबार, लोग परेशान
29-Nov-2025 8:01 PM
मटन मार्केट में न बैठकर सडक़ किनारे कारोबार, लोग परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 29 नवंबर। नपा परिषद द्वारा चिकन, मटन मार्केट में व्यवस्थित रूप से दुकानों का निर्माण हुआ है ताकि व्यवसायी निर्धारित स्थान पर बैठकर स्वच्छ, सुव्यवस्थित तरीके से व्यापार कर सकें।

इसके बावजूद कई विक्रेता दुकानों में न बैठकर मुख्य सडक़ किनारे पर ही कारोबार कर रहे हैं, जिससे सडक़ किनारे अव्यवस्था फैल रही है और आवागमन प्रभावित हो रहा है।

 राहगीरों को न केवल असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि स्वच्छता से जुड़ी गंभीर समस्याएँ भी उत्पन्न हो रही हैं।

 नागरिकों ने नपा परिषद से मांग की है कि - मार्केट में सही व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और सभी विक्रेताओं को निर्धारित दुकानों में बैठने के लिए बाध्य किया जाए। निर्धारित व्यवस्था का पालन नहीं होता है तो संबंधित विक्रेताओं पर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि शहर में साफ सुथरा और व्यवस्थित वातावरण बनाए रखा जा सके।


अन्य पोस्ट