सारंगढ़-बिलाईगढ़

मितानिनों का सम्मान
29-Nov-2025 7:59 PM
 मितानिनों का सम्मान

सारंगढ़, 29 नवंबर। कोसीर के पंचायत भवन परिसर में सरपंच, उप सरपंच की उपस्थिति में मितानिन दिवस मनाया गया। मितानिनों को कम्बल भेंट कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर  सरपंच सुमन राव, उपसरपंच लता बनज, पंच लालिमा पटेल , श्याम कुमार पटेल, संदीप , विष्णु जांगड़े , अभिषेक पटेल, फूलकुमार विश्वकर्मा , लक्ष्मी पटेल उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट