सारंगढ़-बिलाईगढ़

मसानकूड़ा में प्रस्तावित शासकीय शराब दुकान स्थानांतरण की मांग, ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंचे
29-Nov-2025 7:31 PM
मसानकूड़ा में प्रस्तावित शासकीय शराब दुकान स्थानांतरण की मांग, ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 29 नवंबर। बरमकेला जनपद के ग्राम मसानकूड़ा के पास निर्माणाधीन शासकीय शराब दुकान के विरोध में ग्रामीणों और महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने लिखित आवेदन देकर निर्माण कार्य रोकने और दुकान को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि प्रस्तावित दुकान का स्थान ग्राम पंचायत लेंध्रा के अंतर्गत आता है, जो लेंध्रा से लगभग 2 किलोमीटर और मसानकूड़ा की बसाहट से करीब 300 मीटर दूरी पर है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रस्तावित स्थल आंगनबाड़ी केन्द्र और प्राथमिक विद्यालय से लगभग 400 मीटर की दूरी पर है। यह मार्ग स्थानीय बच्चों और ग्रामीणों के लिए बाजार, स्कूल, अस्पताल और बैंक जाने का मुख्य रास्ता भी है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि गांव का निस्तारी तालाब भी इसी क्षेत्र में स्थित है।

ग्रामीणों के अनुसार, गांव छोटा होने और भौतिक सुविधाएं सीमित होने से उन्हें अधिकांश कार्यों के लिए लेंध्रा जाना पड़ता है। ऐसे में प्रवेश मार्ग के समीप शराब दुकान खुलने से महिलाओं की सुरक्षा, बच्चों पर प्रभाव और ग्रामीण माहौल को लेकर चिंताएं व्यक्त की गईं।

महिलाओं व जनप्रतिनिधियों ने आवेदन में लिखा है कि प्रस्तावित स्थान उपयुक्त नहीं है और इससे ग्रामीणों को असुविधा होगी। उन्होंने दुकान को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो विरोध जारी रखा जाएगा। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने आवेदन पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


अन्य पोस्ट