सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 28 नवंबर।अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा का सारंगढ़ आगमन हुआ। उन्हें लेने के लिए संगठन के पदाधिकारी टिमरलगा से मोटरसाइकिल रैली के रूप में सारंगढ़ भारत माता चौक तक पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने नारों के साथ उनका स्वागत किया।
अपने संबोधन में प्रवीण तोगडिय़ा ने दैनिक जीवन, स्वास्थ्य और धार्मिक आचरण से जुड़े सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि—यदि कोई स्वयं को हिंदू कहता है तो उसे धार्मिक आचरण में भी सक्रिय होना चाहिए। शनिवार और मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए तथा मंदिरों और घरों में पूजा-अर्चना नियमित रूप से हो। व्यक्ति प्रतिदिन 8 घंटे की नींद ले, एक घंटा घूमे और सुबह उठकर भगवान तथा धरती को प्रणाम करे। कार्यक्रम में जितेन्द्र गुप्ता, ठाकुर साहब, समीर सिंह ठाकुर सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए एसडीओपी स्नेहिल साहू, थाना प्रभारी कामिल हक, यातायात प्रभारी जितेन्द्र चंद्रा तथा पुलिस टीम तैनात रही।


