सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 22 नवंबर। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला का जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस के वार्षिक निरीक्षण हेतु सारंगढ़ जिला आगमन हुआ। 20 नवंबर क़ो उन्होंने एसडीओपी बिलाईगढ़ कार्यालय तथा सरसींवा थाना का निरीक्षण किया तथा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पुलिस कार्यप्रणाली, रिकॉर्ड संधारण, आमजनता से व्यवहार के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
निरीक्षण के दूसरे दिन 21 नवंबर क़ो प्रात: खेल भाठा मैदान सारंगढ़ में परेड का निरीक्षण किया, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पुलिस सम्मलेन में जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की समस्यायें, गुजारिश सुनकर उनके त्वरित निराकरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय को निर्देश दिए तथा सभी अधिकारी, कर्मचारीयों को अनुशासित रहकर अपने विभागीय दायित्वों के निर्वहन के साथ ही आम जनता से बेहतर व्यवहार करने, अपने परिवार एवं अपने स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल करने के सम्बन्ध में मार्गदर्शन दिये। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखाओं एवं रक्षित निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए गए।


