सारंगढ़-बिलाईगढ़

गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुईं विधायक उत्तरी
14-Nov-2025 3:38 PM
गुरु घासीदास जयंती समारोह  में शामिल हुईं विधायक उत्तरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 14 नवंबर। ग्राम बरभांठा अ में बाबा गुरु घासीदास की 5 दिवसीय जयंती समारोह बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक उत्तरी जांगड़े शामिल हुईं।

 विधायक ने समारोह स्थल पर 2.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया तथा ग्रामवासियों की मांग पर 5 लाख रुपये के सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। समारोह में सतनामी समाज के विभिन्न गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर बी. डी.भारद्वाज, अध्यक्ष सतनामी विकास परिषद, मुकेश साहू जपं सभापति, गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,लैलूंन भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष क्रांतिकारी शिक्षक संघ, बाबूलाल जांगड़े, लक्ष्मीन, नरेश जांगड़े, किशन जायसवाल, सीता राम साहू, जोहित जांगड़े युवा कांग्रेस नेता, बिलासिनी जोल्हे, दीपिका मनोज जांगड़े उपसरपंच, नेहरू कुर्रे व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समारोह में वक्ताओं ने बाबा गुरु घासीदास जी के सत्य, अहिंसा और समानता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुति, भजन कार्यक्रमों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। ग्रामवासियों ने विधायक उत्तरी जांगड़े का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि - उनके सहयोग से क्षेत्र में विकास कार्यों को नई दिशा मिल रही है। कार्यक्रम को सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती समारोह की शुभकामना देते हुए बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग में चलकर समाज को आगे बढ़ाने आह्वान किया और सभी का आभार प्रकट किया।


अन्य पोस्ट