सारंगढ़-बिलाईगढ़

आंगनबाड़ी निर्माण में लापरवाही, सरपंच समेत 4 को नोटिस
12-Nov-2025 9:04 PM
आंगनबाड़ी निर्माण में लापरवाही, सरपंच समेत 4 को नोटिस

सारंगढ़, 12 नवंबर। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दरमियान गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य को देख तकनीकी सहायक को जिपं. अटैच कर दिए है।

जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में 11 नवंबर को जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन द्वारा जनपद पंचायत सारंगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत डोमाडीह (अ) में चल रहे आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किए निरीक्षण दौरान पाया गया कि निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन एवं निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। जिसके लिए कलेक्टर  ने नाराजगी व्यक्त की और मानक अनुरूप कार्य नहीं कराए जाने पर क्रियान्वयन एंजेसी, सरपंच, सविच, ग्राम रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब मांगा गया है।
 साथ ही साथ तकनीकी सहायक को जिला पंचायत सारंगढ़-बिलाईगढ़ में संलग्न किया गया।


अन्य पोस्ट