सारंगढ़-बिलाईगढ़

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
10-Nov-2025 8:54 PM
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

सारंगढ़, 10 नवंबर। सारंगढ़ पुलिस ने रेंजरपारा, सारंगढ़ में दबिश देकर एक युवक को अवैध शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी से 36 लीटर 660 एमएल शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 14,800 आंकी गई है।

मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रेंजरपारा निवासी एक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से देशी और अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु रखे हुआ है। इस पर थाना स्टाफ द्वारा मौके पर घेराबंदी कर रेड की गई।

मौके पर एक युवक मिला, जिसने पूछताछ में अपना नाम रिंकू सारथी रेंजरपारा, सारंगढ़ बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से  देशी प्लेन मदिरा और महुआ शराब सहित कुल 36 लीटर 660 एमएल शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 14,800 आंकी गई है। आरोपी को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट