सारंगढ़-बिलाईगढ़
स्वास्थ्य विभाग ने हाथीपांव और कुष्ठ के मामलों में वृद्धि की पुष्टि की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 9 नवंबर। नगर के वार्ड क्रमांक 14 पैलपारा सहित कुछ क्षेत्रों में निस्तारी व्यवस्था बाधित होने से स्थानीय निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नालियों और तालाबों में पानी के ठहराव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है और स्वच्छता की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र में हाथीपांव (फाइलेरियासिस) और कुष्ठ रोग के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। विभाग का कहना है कि यह दर प्रदेश और राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नालियों की सफाई नियमित रूप से नहीं हो रही है और गंदा पानी घरों के आसपास जमा हो रहा है। नागरिकों ने नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग से तत्काल सफाई और निस्तारी की व्यवस्था सुधारने की मांग की है।
लोगों ने कहा कि लगातार पानी ठहरने और मच्छरों की बढ़ती संख्या से संक्रमण फैलने का खतरा है। नागरिकों ने प्रशासन से इस स्थिति पर शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की है।


