सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 9 नवंबर। युवा कांग्रेस और कांग्रेस परिवार सारंगढ़ द्वारा स्वर्गीय नंदकुमार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि नंदकुमार पटेल को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था। अपने कार्यकाल में उन्होंने ‘परिवर्तन यात्रा ’ की शुरुआत की थी। वर्ष 2013 में सुकमा जिले के झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में वे शहीद हुए थे। इस घटना में 31 लोग मारे गए थे। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि झीरम घाटी की घटना में मारे गए नेताओं के परिवारों ने बड़ी क्षति झेली है। ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ने कहा कि इन नेताओं ने प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उनके सपनों को पूरा करना सभी का दायित्व है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष शुभम बाजपेयी ने नंदकुमार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 8 नवंबर 1953 को ग्राम नंदेली में हुआ था। वे खरसिया विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक रहे और अविभाजित मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में गृह मंत्री के रूप में कार्य किया।
कार्यक्रम के दौरान युवा नेता राजकमल अग्रवाल ने कहा कि झीरम घाटी की घटना प्रदेश की राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति थी, जिसे आज भी याद किया जाता है। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर स्व. नंदकुमार पटेल को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता गनपत जांगड़े, संजय दूबे, मंजूलता आनंद, सरिता गोपाल, नरसिंह पटेल, अजय बंजारे, अशोक अग्रवाल, और विजय सिदार सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


