सारंगढ़-बिलाईगढ़

मां की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार
08-Nov-2025 8:57 PM
मां की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 सारंगढ़, 8 नवंबर। कोसीर पुलिस ने मां की हत्या के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, 29 अक्टूबर की शाम लगभग 7.45 बजे ग्राम जशपुर कछार, थाना कोसीर, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ निवासी करमलाल माली और उसकी मां बहातिन बाई के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान बहातिन बाई को चोटें आईं और कथित रूप से उन्हें जहरीला पदार्थ दिया गया। बाद में परिजन उन्हें उपचार के लिए डभरा शासकीय अस्पताल लेकर गए, जहाँ उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतका के कथन के आधार पर थाना कोसीर में मर्ग कायम किया गया। जांच के दौरान मामला अपराध धारा 103(1), 238 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत पंजीबद्ध किया गया। विवेचना में आरोपी के विरुद्ध साक्ष्य पाए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट