सारंगढ़-बिलाईगढ़
केड़ार में लक्ष्मी महापुराण यज्ञ शुरू
07-Nov-2025 7:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 7 नवंबर। समलाई चौक केड़ार में श्री लक्ष्मी महापुराण यज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ। शुभारंभ अवसर पर ग्रामवासियों ने पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित होकर मंगल कलश यात्रा निकाली। यात्रा में सैकड़ों महिलाएं, पुरुष व बच्चे श्रद्धा एवं उत्साह से शामिल हुए। कलश यात्रा का प्रारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ, जिसमें श्री लक्ष्मी माता की झांकी व कलश धारण करती महिलाएं विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। पूरे ग्राम में भक्ति, संगीत और जयघोष के साथ वातावरण भक्तिमय बन गया। इस पावन अवसर पर कथा व्यास पं. तरुण पंडा जी तथा आयोजक महराज लक्ष्मी वैष्णव जी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान ग्राम के प्रमुख नागरिकों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। यज्ञ का आयोजन 6 से 13 नवम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


