सारंगढ़-बिलाईगढ़

ईई ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
07-Nov-2025 7:02 PM
ईई ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 नवंबर। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के साथ ग्राम धुता के महानदी किनारे से लौटने के दौरान दो मोटर सायकल के भिडं़त पर घायल हुए भाई-बहन को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता ईई रमाशंकर कश्यप ने अपने सरकारी वाहन में बैठाया। नजदीकी अस्पताल भेड़वन ले जा रहे थे, तब घायलों की मांग पर उन्हें जिला चिकित्सालय सारंगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया।  दोनों भाई-बहन जायसवाल परिवार की ग्राम मौहापाली के निवासी हैं।


अन्य पोस्ट