सारंगढ़-बिलाईगढ़

सूर्य किरण एयर शो में शामिल हुए जिपं अध्यक्ष
06-Nov-2025 8:43 PM
 सूर्य किरण एयर शो में शामिल हुए जिपं अध्यक्ष

सारंगढ़, 6 नवंबर। भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य एयर शो का आयोजन किया गया। इस अद्भुत कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय जी विशेष रूप से शामिल हुए। श्री पाण्डेय जी ने नौ विमानों के बेहतरीन हवाई करतबों को देखकर भारतीय वायु सेना की दक्षता और साहस की सराहना की। उन्होंने कहा कि सूर्य किरण टीम का यह प्रदर्शन हर छत्तीसगढ़वासी के लिए गर्व का क्षण है। इसने हमारे युवाओं में देशभक्ति की भावना और आकाश को छूने का जज़्बा जगाया है। कार्यक्रम में हजारों नागरिकों ने तिरंगा लहराते हुए एयर शो का आनंद लिया। वायु सेना के पायलटों द्वारा हार्ट-इन-द-स्काई, बॉम्ब बर्स्ट और ट्राइकलर फॉर्मेशन जैसे करतबों ने सभी का मन मोह लिया।


अन्य पोस्ट