सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 5 नवंबर। श्री गुरु नानक देव जी की जयंती (प्रकाश पर्व) के अवसर पर सारंगढ़ में सिख समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा का भाजपा सारंगढ़ मंडल के तत्वावधान में स्वागत किया गया।
शोभायात्रा में पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की अगवानी करते हुए भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा भाव से मत्था टेका, माल्यार्पण एवं श्रीफल अर्पित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय, जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल एवं मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश बानी ने पंच प्यारे का अभिनंदन कर सिख समाज को प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में भाजपा सारंगढ़ मंडल द्वारा श्रद्धालुओं के लिए आइसक्रीम वितरण भी किया गया। इस दौरान सिख समाज के संरक्षक सरदार अजीत सिंह छाबड़ा सहित समाज के वरिष्ठजन, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
स्वागत कार्यक्रम में भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ पार्षद सत्येन्द्र बरगाह, जसविंदर छाबड़ा, हरिनाथ खुंटे, समीर ठाकुर, प्रकाश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अजय देवांगन, सूरज गुप्ता, किशन गुप्ता, राहुल केशरवानी, दिलीप साहू, आकाश ठाकुर, विंशू शर्मा, अक्षत स्वर्णकार, विकास थवाईत, गोपाल बानी, सतबीर बग्गा, भविष्य नामदेव, टिकेश केशरवानी, ध्रुव बानी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं सिख समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।


