सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3 नवंबर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए जिला सारंगढ़ में बड़े हर्षोल्लास और गर्व के साथ छत्तीसगढ़ राज्योत्सव कार्यक्रम मनाया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के सांसद राधेश्याम राठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय, भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल, सांसद प्रतिनिधि अरुण (गुड्डू) यादव, जिला कलेक्टर संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय, पूर्व विधायक केरा बाई मनहर, सनम जांगड़े, पार्टी पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति, लोकनृत्य, गीत-संगीत और पारंपरिक झांकियों का मनमोहक प्रदर्शन किया गया।
राज्योत्सव के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी काउंटर संचालित किए गए, जिनमें विभागीय योजनाओं, उपलब्धियों और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।


