सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 नवंबर। सेवा भावना और स्वच्छता का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सेवा भारती के सदस्यों ने नगर के मुक्तिधाम परिसर में श्रमदान कर साफ-सफाई अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने टूटे हुए खंभों को बदलकर नए खंभे लगाए ताकि अंतिम संस्कार के दौरान आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
समाजसेवी सतीश यादव ने बताया कि कुछ दिन पूर्व वे एक शवयात्रा में मुक्तिधाम पहुंचे थे, जहां परिसर में जगह-जगह गंदगी के ढेर और श्रद्धांजलि हाल में जाले लगे हुए थे। गंदगी के कारण लोग वहां रुकने से भी कतराते थे। यह दृश्य देखकर उन्होंने स्वयं सफाई का बीड़ा उठाया और साथियों के साथ नियमित रूप से श्रमदान करने का संकल्प लिया।
सतीश यादव के साथ इस कार्य में ईशान यादव, भूपेंद्र साहनी, नरेश, दिनेश, लोकेश, रमेश सहित कई युवा जुड़े हैं। सभी मिलकर समय-समय पर मुक्तिधाम की साफ-सफाई करते हैं, पौधों को पानी देते हैं और परिसर को हरा-भरा बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना है कि भविष्य में मुक्तिधाम में बैठने की उचित व्यवस्था भी की जाएगी। सतीश यादव ने बताया कि उनका उद्देश्य केवल स्वच्छता तक सीमित नहीं है, बल्कि वे पौधारोपण के माध्यम से मुक्तिधाम को हरियाली से आच्छादित करने का भी प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने नगरवासियों से अपील की है कि समाजहित के ऐसे कार्यों में सभी को आगे आकर योगदान देना चाहिए।


