सारंगढ़-बिलाईगढ़

13 जुआरी गिरफ्तार, 97 हजार व 5 मोबाइल जब्त
31-Oct-2025 7:51 PM
13 जुआरी गिरफ्तार, 97 हजार व 5 मोबाइल जब्त

सारंगढ़, 31 अक्टूबर। सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 97,240 नगद और पांच मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 28 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम चंदाई में एक अधनिर्मित मकान के पास कुछ लोग ताश के पत्तों से काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी और मौके से 13 लोगों को पकड़ा। पकड़े गए व्यक्तियों में शैलेश यादव, अलताश खान, राहुल खुटें, पिताम्बर पटेल, आशीफ खान, दिलीप खुटें, कमलेश मनहर, संजय जायसवाल, जीवन साहू, मुरलीधर खुटें, भीष्मदेव मनहर और अनुप भारद्वाज शामिल हैं। मामले में धारा 3(2), छत्तीसगढ़ जुआ (निषेध) अधिनियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की है।


अन्य पोस्ट