सारंगढ़-बिलाईगढ़

अमित बघेल के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
31-Oct-2025 7:48 PM
अमित बघेल के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

सारंगढ़, 31 अक्टूबर। अग्रवाल समाज के सदस्यों ने सोमवार को सारंगढ़ सिटी कोतवाली और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में समाज के सदस्यों ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा की गई कथित टिप्पणी और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से जुड़ी घटना के संबंध में कार्रवाई की मांग की है।

 अग्रसेन सेवा संघ और अग्रवाल सभा सारंगढ़ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि महाराजा अग्रसेन जी के प्रति की गई टिप्पणी समाज की भावनाओं को आहत करती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस मामले में जांच कर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान अग्रवाल समाज के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट