राजपथ - जनपथ

राजपथ-जनपथ : कांग्रेस और प्रोफेशनलिज्म
11-Apr-2025 3:08 PM
राजपथ-जनपथ :  कांग्रेस और प्रोफेशनलिज्म

 कांग्रेस और प्रोफेशनलिज्म

विश्व के ख्यातिलब्ध अर्थशास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री स्व.डॉ मनमोहन सिंह के नाम पर कांग्रेस एक फेलोशिप कार्यक्रम, शुरू करने जा रही है- डॉ. मनमोहन सिंह फेलोशिप। इसके जरिए पार्टी 50 ऐसे पेशेवर युवाओं का चयन करेगी जो एक आधुनिक, प्रगतिशील समृद्ध भारत की योजना पर काम करना चाहते हैं। पार्टी एक एलिट पैनल के जरिए हर साल देश भर से ऐसे पेशेवर युवाओं का चयन करेगी। इसके लिए बहुत गहन चयन प्रक्रिया तैयार की गई है।

एआईसीसी के मुताबिक यह युवा कांग्रेस जैसा संगठन नहीं होगा। न ही यह कोई तीन चार महीने का इंटर्नशिप कार्यक्रम होगा। कि अंत में सफल युवाओं को  प्रमाण पत्र वितरित कर समापन कर दिया जाए। बल्कि  यह पार्टी का, पूर्णकालिक पाठ्यक्रम जैसा होगा जिसमें युवा धर्मनिरपेक्षता के प्रति पूर्ण विश्वास, प्रगतिशील राजनीति के साथ आगे बढ़ेंगे।

वैसे बता दें कि वर्ष 2019-20 में भी पार्टी ने संयुक्त राष्ट्र सचिवालय में रहे पूर्व राजनयिक सांसद शशि थरूर की अगुवाई में ऐसे ही नीति नीयत उद्देश्य से प्रोफेशनल कांग्रेस का गठन किया है। छत्तीसगढ़ में भी इकाई बनी। और अब इसके पेशेवर युवा कहां है पता नहीं। कुछ के नाम तो घोटालों में भी लिए जाते रहे हैं ।

अतिउत्साही शाकाहार 

महावीर जयंती पर नगर निगम के एक फरमान से काफी हलचल रही। निगम ने यह आदेश निकल दिया था कि मांस-मछली बिक्री प्रतिबंधित रहेगा। यह तो सामान्य आदेश था, जो हर साल निकलता है। इसमें मांस विक्रेताओं को भी दिक्कत नहीं होती है, और जैन समाज की भावनाओं को ध्यान में रखकर जयंती के दिन कारोबार बंद रखते हैं। मगर इस बार आदेश में रेस्टोरेंट को भी जोड़ दिया गया। इससे होटल व्यवसायी परेशान हो गए।

मांसाहारी होटल-ढाबों में चिकन-मटन खाने पर कोई रोक नहीं रहती है। होटल-रेस्टोरेंट व्यवसायी निगम के आदेश को लेकर खाद्य मंत्री तक पहुंच गए। मंत्रीजी ने विभाग से इस तरह का कोई आदेश जारी होने पर अनभिज्ञता जताई। इसके बाद मेयर, और अन्य प्रमुख नेताओं तक बात पहुंची। पहले तो किसी ने गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन बाद में व्यवसायियों ने पार्टी, और सरकार के प्रमुख लोगों को इसकी जानकारी दी। तब कहीं जाकर आदेश में संशोधन हुआ, और होटल-रेस्टोरेंट संचालकों ने राहत की सांस ली।

([email protected])


अन्य पोस्ट