राजपथ - जनपथ

राजपथ-जनपथ : महंत के बाद भूपेश भी सीबीआई...
09-Apr-2025 3:19 PM
राजपथ-जनपथ : महंत के बाद भूपेश भी सीबीआई...

महंत के बाद भूपेश भी सीबीआई...

वैसे तो भारतमाला परियोजना में गड़बड़ी पिछली सरकार में हुई थी लेकिन इस पर साय सरकार उलझती दिख रही है। नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने अपनी सरकार के समय इस गड़बड़ी की सीबीआई जांच मांगी है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी महंत की सुर में सुर मिलाया है, और कहा कि पैसा केन्द्र सरकार का है और ऐसे में राज्य की एजेंसी सही जांच नहीं कर सकती है।

खास बात यह है कि इस गड़बड़ी पर कांग्रेस नेता हमलावर दिख रहे हैं, और सरकार ने प्रकरण को ईओडब्ल्यू-एसीबी के हवाले कर प्रकरण को अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली है। मगर घोटाले में संलिप्त लोगों के नाम छन छन कर सामने आ रहे हैं।  किसी ‘गोयल’  का नाम प्रमुखता से उभरा है जिन्हें भारी-भरकम मुआवजा राशि मिली है। चूंकि प्रकरण में ताकतवर लोग संलिप्त हैं इसलिए जल्द कोई ठोस कार्रवाई हो पाएगी, इसकी उम्मीद कम है। भाजपा के कई लोगों ने केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तक मामला पहुंचा चुके हैं। गडकरी भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर काफी सख्त हैं। देखना आगे क्या होता है।

राज्यपाल के तल्ख़ तेवर 

राज्यपाल रामेन डेका ने मंगलवार को राजधानी की कार्यों की समीक्षा की। पहली बार कोई राज्यपाल जिले की बैठक ले रहे हैं। बैठक में राज्यपाल पूरी तैयारी से आए थे, और तमाम आंकड़े उनके पास थे। उन्होंने वृक्षारोपण के आंकड़े देखकर वन अफसरों से पूछ लिया कि पांच लाख पेड़ कहां लगे है? राज्यपाल के तेवर देखकर जिले के अफसर हक्का-बक्का रह गए।

 

बृजमोहन के लोगों का कुछ होगा?

भारत में निगम-मंडलों में नियुक्तियों को लेकर पार्टी के अंदरखाने में चल रहे विवाद के बीच महामंत्री (संगठन) पवन साय और सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बीच लंबी चर्चा हुई। दोनों ही नेता पार्टी की स्थापना दिवस कार्यक्रम में अलग-अलग बैठे थे। कहा जा रहा है निगम-मंडलों में बृजमोहन समर्थकों को जगह नहीं मिली है। इससे उनके करीबियों में निराशा है। चर्चा है कि पदाधिकारियों की एक और सूची जारी हो सकती है। इन सबके बीच बृजमोहन की पवन साय से चर्चा को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है। देखना है कि आगे क्या होता है।

([email protected])


अन्य पोस्ट