राजनांदगांव

पैसेंजर ट्रेन परिचालन के लिए सांसद ने दोबारा बनाया दबाव
01-Feb-2021 4:49 PM
पैसेंजर ट्रेन परिचालन के लिए सांसद ने दोबारा बनाया दबाव

राजनांदगांव, 1 फरवरी। सांसद संतोष पांडेय ने कोविड-19 के बाद महामारी की संख्या में कमी और दैनिक यात्रियों, मजदूरों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते नागपुर से बिलासपुर के मध्य पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन के लिए महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर को पत्र प्रेषित किया है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में सांसद ने पैसेंजर ट्रेन के परिचालन सहित हसदेव बांगो एक्सप्रेस कोरबा से रायपुर को डोंगरगढ़ तक विस्तार के लिए पत्र प्रेषित किया था, किन्तु परिचालन में हो रही विलंब और नागरिकों को हो रही परेशानी के बाद उन्होंने पुन: पत्राचार सहित दूरभाष पर चर्चा की है। 

पैसेंजर ट्रेन परिचालन की आवश्यकता के पीछे सांसद ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ के आंकड़ों को देखें तो लॉकडाउन में शिथिलता व आवागमन में छूट के बाद आंकड़ों को देखें तो कोरोना वायरस से मृत्यु की तुलना में कई गुना मृत्यु सिर्फ  सडक़ दुर्घटना से हुई है। जिसका कारण यात्रियों का दबाव सडक़ मार्ग पर बढ़ा है। सार्वजनिक वाहनों की तुलना में छोटे वाहनों से सफर भी एक कारण रही है। नागरिकों की उक्त परेशानी से मुक्ति के लिए सांसद ने गोंदिया-झाड़सुगुड़ा, डोंगरगढ़-रायपुर, दुर्ग-गोंदिया, दुर्ग-इतवारी, डोंगरगढ़-बिलासपुर तथा डोंगरगढ-इतवारी पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन तत्काल आरंभ करने की मांग हेतु पत्राचार किया है।
 


अन्य पोस्ट