राजनांदगांव

सब्जी मंडी में 8 फीसदी दलाली को करें खत्म - भरत
31-Jan-2021 7:32 PM
  सब्जी मंडी में 8 फीसदी दलाली को करें  खत्म - भरत

राजनांदगांव, 31 जनवरी। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भरत वर्मा ने जारी बयान में कहा कि प्रदेश में बैठी सरकार किसान हितैषी है तो सब्जी मंडी में 8 प्रतिशत दलाल लोग जो दलाली लेते हैं, उसे खत्म करना चाहिए। यह राशि बहुत बड़े प्रतिशत में लिए जा रहे हैं, इससे किसान को बहुत नुकसान हो रहा है।

किसान आज महंगाई के दौर में दवाई, खाद, बीज, मजदूरी की लागत बढ़ चुके है और इससे किसान को फायदा नहीं हो रहा है। मंडी में दलाल प्रतिदिन एक से दो घंटे में आठ प्रतिशत दलाली ले रहे हैं। जबकि किसान को अपने फसल तैयार करने में 3 से 4 माह लगता है, उसके बाद किसान 8 प्रतिशत नहीं कमाता। प्रदेश में बैठी भूपेश सरकार अपने आपको किसान हितैषी और किसान का बेटा कहते हैं, चूंकि मुख्यमंत्री खेती-बाड़ी से भली-भांति परिचित है, उसके बाद भी प्रदेश सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है।


अन्य पोस्ट