राजनांदगांव

कलेक्टर ने निर्माणाधीन रपटा पुलिया का किया निरीक्षण
31-Jan-2021 4:10 PM
कलेक्टर ने निर्माणाधीन रपटा  पुलिया का किया निरीक्षण

56 एकड़ क्षेत्र में सिंचाई की होगी सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी।
कलेक्टर टीके वर्मा ने खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम सिवनी से 24 किलोमीटर दूर स्थित आमनेर नदी पर 99 लाख 86 हजार रुपए की लागत से निर्माधाणीन रपटा पुलिया का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस रपटा पुलिया के बन जाने से आसपास के गांव के ग्रामवासियों को आवागमन, पेयजल एवं सिंचाई की सुविधा मिलेगी। 

उल्लेखनीय है कि जल आवर्धन एवं संरक्षण कार्य एलडब्ल्यूई योजनांतर्गत मद से सिवनी रपटा पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी लंबाई 46 मीटर एवं 1.5 मीटर ऊंचाई है तथा इसमें 8 गेट (पी टाईप) लगाया जाएगा। इस रपटे द्वारा लगभग 0.25 मिली घन मीटर पानी का स्टोरेज किया जा सकेगा। जिससे ग्राम सिवनी एवं टिगामाली के लगभग 56 एकड़ क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। प्रधानपाठ बैराज के नीचे इस क्षेत्र में 400 मीटर तक जल भराव होगा। इससे क्षेत्र में पानी की सुविधा बढ़़ेगी। जंगल क्षेत्र के जानवरों के लिए पेयजल के साथ ग्रामीणों के निस्तारी की समस्या भी दूर होगी। गांवों का जल स्तर भी बढ़ेगा। 

रपटा पुलिया के निर्माण से गातापार जंगल क्षेत्र के दर्जनभर गांव के ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। गातापार जंगल क्षेत्र के गातापार, सांकरी, घाघरा, लिमऊटोला, लक्षणा, बरगांव नवागांव, टेमरी, करेलागढ़, चंगुर्दा गाड़ाघाट, दल्लीटोला गांवों के निवासियों और किसानों को बैंक, बाजार सहित अन्य कार्य के लिए मुढ़ीपार जाने पांड़ादाह होकर 30 किलोमीटर तक का सफर करना पड़ता था और अब केवल 8 से 10 किलोमीटर में सीमित हो जाएगा। जिससे लगभग 20 किलोमीटर की दूरी कम होगी। इस अवसर पर एसडीएम खैरागढ़ निष्ठा पांडेय, तहसीलदार प्रीतम साहू, सीईओ जनपद पंचायत रोशनी भगत, नायब तहसीलदार रश्मि दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट