राजनांदगांव

मुढ़ीपार-गातापार जंगल के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण
31-Jan-2021 4:08 PM
मुढ़ीपार-गातापार जंगल के  धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

कलेक्टर ने धान को सुरक्षित रखने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी।
कलेक्टर टीके वर्मा ने शनिवार को खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम मुढ़ीपार एवं गातापार जंगल के धान खरीदी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने खरीदे हुए धान का रख-रखाव सुरक्षित तरीके से करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि पानी से सुरक्षा के लिए ड्रेनेज तथा ढंकने के लिए पर्याप्त तारपोलिन की व्यवस्था रखें। धान की मात्रा की जानकारी के लिए धान की स्टेकिंग में उसकी मात्रा लिखकर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने खरीदे गए धान के भौतिक सत्यापन के लिए टीम बनाकर जांच करने कहा। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र में धान की मात्रा, बारदाना, धान के उठाव तथा किसानों के भुगतान के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर एसडीएम खैरागढ़ निष्ठा पांडेय, तहसीलदार प्रीतम साहू, सीईओ जनपद पंचायत रोशनी भगत, नायब तहसीलदार रश्मि दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट