राजनांदगांव

4 गौठानों में ही होगी गोबर खरीदी
28-Jan-2021 7:37 PM
4 गौठानों में ही होगी गोबर खरीदी

   मोहारा, बजरंगपुर नवागांव, रेवाडीह और लखोली स्वीकृत   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 जनवरी। नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि शासन द्वारा स्वीकृत 4 स्थानों मोहारा, बजरंगपुर नवागांव, रेवाडीह एवं लखोली में ही नगर पालिक निगम द्वारा गौठानों का संचालन किया जा रहा है। प्रारंभ में योजना के प्रचार-प्रसार एवं स्थानीय पशुपालकों की सुविधा को देखते उक्त 4 गौठानों के अतिरिक्त शहर में स्थित 8 गारबेज क्लीनिक (एसएलआरएम सेंटरों) में गोबर खरीदी नगर पालिक निगम राजनांदगांव द्वारा किया जा रहा था।

आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि शहर में स्थित उक्त एसएलआरएम सेंटरों में जगह की कमी एवं आसपास के रहने वाले स्थानीय लोगों की शिकायत पर उक्त सेंटरों को बंद किया गया है।

शासन निर्देशों का पालन करते शासन द्वारा स्वीकृत गौठान सेंटर मोहारा, बजरंगपुर नवागांव, रेवाडीह एवं लखोली में पशुपालकों से गोबर क्रय किया जा रहा है। शासन के नियमों का उल्लंघन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने पशुपालकों से शासन द्वारा स्वीकृत उक्त 4 केन्द्रों में गोबर बिक्री करने की अपील की है।


अन्य पोस्ट