राजनांदगांव

मोदी सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के एजेंडे पर ही करना चाहती है काम- भानुशाली
10-Jan-2021 4:00 PM
 मोदी सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के एजेंडे पर ही करना चाहती है काम- भानुशाली

युकांईयों ने आंदोलनरत मृत किसानों को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी।
युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी, छग युवा कांग्रेस प्रभारी संतोष कुलकुंडा, सह प्रभारी एकता ठाकुर निर्देशन एवं प्रदेश कांग्रेस के महासचिव जितेन्द्र मुदलियार के मार्गदर्शन में राजनांदगांव विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष चेतन भानुशाली के नेतृत्व में शनिवार को स्थानीय जयस्तंभ चौक में एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं आंदोलन मृत किसानों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष चेतन भानुशाली ने कहा कि दिल्ली बार्डर पर आंदोलनरत किसानों को कई दौर की बातचीत के बाद भी केन्द्र सरकार ने राहत नहीं दी है। मोदी सरकार के अडियल रवैये से किसान ठंड और बारिश में भी सडक़ों पर ठिठुरने मजबूर हैं। कई किसानों की शहादत पर भी केन्द्र सरकार पिघल नहीं रही है और अपनी हठधर्मिता और अहंकार के चलते अभी और न जाने कितने किसानों को जान देने मजबूर करेगी। उन्होंने कहा कि पिछली वार्ता के दौरान जिस तरह सरकार ने नरमी दिखाते पराली जलाने पर सजा में रोक और बिजली की सब्सिडी जारी रखने की मांग मान ली थी, उसी तरह एमएसपी पर लिखित आश्वासन के साथ तीनों कानून वापस लेकर सरकार को इस दौर की वार्ता में किसानों का आंदोलन समाप्त कराना था, लेकिन कानून वापस नहीं लेने की जिद पर अड़ी सरकार किसानों को लंबी लड़ाई के लिए मजबूर कर रही है। इससे किसान हितैषी सरकार होने का दम भरने वाली केंद्र सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है।

श्री भानुशाली ने कहा कि दरअसल मोदी सरकार किसानों के बजाय पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के एजेंडे पर ही काम करना चाहती है। आंदोलनरत किसानों को केन्द्र सरकार द्वारा तारीख पर तारीख देकर समय व्यर्थ करने और किसानों को परेशान करने का क्या औचित्य है? क्या रोजाना किसानों के साथ चर्चा कर समाधान नहीं निकाला जा सकता है? इससे सरकार की नीयत पर सवाल खड़ा होता है।

इस अवसर पर महासचिव राजिक सोलंकी, शहर सचिव नासिर जिदरान, गजेन्द्र सिंह राजपूत, सज्जू सोनवानी, विरेन्द्र चंद्राकर, एनी मखीजा, अभिषेक यादव, अंकित धकेता, सचिन साहू, अमित कुशवाहा, सोनू यादव, विनोद गेडऱे, राहुल बांडे, सोनू सिन्हा, पप्पू खान, मिर्जा बेग शेख, आसिफ, रमेश साहू, जयदीप ढल्ला, मयंक सोनी, मनीष एवं बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट