राजनांदगांव
नववर्ष में मानवीय मूल्यों को अपनाने का लें संकल्प- सुदीक्षा
04-Jan-2021 6:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 4 जनवरी। नववर्ष में निरंकार प्रभु को मन में बसाते मानवीय मूल्यों को अपनाते हम सब अपने जीवन को स्वयं सुधारे और संसार के लिए वरदान बने। ये उद्गार सदगुरू माता सुदीक्षाजी महाराज ने नववर्ष के आगमन पर वर्चुवल सत्संग समारोह में व्यक्त की। कार्यक्रम का लाभ संत निरंकारी मिशन की वेबसाइट से विश्वभर के लाखों भक्तों ने लिया।
सदगुरू माताजी ने कहा कि पिछले वर्ष से हमने जो भी शिक्षा ली, उन्हें हम परिवार में, समाज में एवं पूरे संसार में सेवाभाव में रहते उपयोग मेें लाना है। हमारे अंदर जो भी कमियां हैं, उनको भी इस निरंकार प्रभु का आश्रय लेकर सुधारते चले जाए। सदगुरू माताजी ने प्रभु परमात्मा कण-कण वासी निरंकार से सभी के लिए यही प्रार्थना, याचना की है कि इस नववर्ष में सब कुछ सामान्य होता चला जाए। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मदनलाल नवलानी ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे