राजनांदगांव

लखोली में समिति की बैठक आयोजित
02-Jan-2021 7:17 PM
लखोली में समिति की बैठक आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जनवरी।
जनता कालोनी लखोली स्थित श्री गणेश मंदिर प्रांगण में श्रीराम जन्म भूमि निधि समर्पण समिति द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु धन समर्थन विषयक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में समिति के जिला संघ संचालक विष्णु प्रसाद साव, महामंत्री नंदु साहू, नगर मंत्री अनुप श्रीवास ने बताया कि अयोध्या के श्रीराम जन्म भूमि स्थल पर लगभग 57 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य प्रस्तावित है।  इसके लिए समिति द्वारा यथा शक्ति क्रमश: 10, 100 एवं 1000 रुपए या इससे अधिक धन समर्थन राशि का निर्धारण कर कूपन जारी गया है। इस अवसर पर सर्व सम्मति से वार्ड स्तर पर समिति का गठन किया गया। 

समिति में प्रत्येक वार्ड के लिए संयोजक की नियुक्ति की गई। जिसके तहत वार्ड नंबर 31 में गप्पु सोनकर, वार्ड नंबर 32 में मिथलेश्वरी वैष्णव, वार्ड 33 में तामेश्वर साहू, वार्ड नंबर 35 में नरेश सिन्हा तथा वार्ड नंबर 36 के लिए पार्षद सीताबाई डोंगरे को संयोजक नियुक्त किया गया है । 

इस दौरान लखोली के पांचो वार्ड के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उक्त जानकारी संतोष निर्मलकर ने दी।


अन्य पोस्ट