राजनांदगांव
महिला पटवारी को चर्बी उतारने की धमकी के साथ ट्रांसफर का दिखाया रौब
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष किरण साहू पर एक पटवारी दंपत्ति ने धमकाने के साथ ट्रांसफर करने को लेकर रौब झाडऩे का मामला सामने आया है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने महिला पटवारी को ज्यादा चर्बी चढऩे के साथ ट्रांसफर करवाने की धमकी दी। इस मामले को लेकर महिला पटवारी के पति ने सर्व आदिवासी समाज से लिखित शिकायत की है। यह मामला अब तूल पकडऩे लगा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पटवारी हल्का नं. 26 की पटवारी कल्याणी चुरेन्द्र को उपाध्यक्ष किरण साहू और उनके पति अमर साहू ने बछेराभाठा एवं लेड़ीजोब स्थित भूमि में धान का रकबा चढ़ाने के लिए दबाव बनाया, जिस पर महिला पटवारी ने पड़त भूमि में धान का रकबा दिखाने से इन्कार कर दिया। इससे बौखलाई जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने पति के साथ महिला पटवारी को चर्बी उतारने जैसे धमकी भरा शब्द का इस्तेमाल किया। वहीं ट्रांसफर करने के लिए भी धमकाया।
इस मामले को लेकर पटवारी दंपत्ति ने खुद को डरा-सहमा बताते सर्व आदिवासी समाज से शिकायत की है। महिला पटवारी के पति भीषम ठाकुर भी पटवारी हैं। वह डोंगरगढ़ अजजा शासकीय सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हैं। इस मामले को लेकर विवाद गहराने लगा है। बताया जा रहा है कि सर्व आदिवासी समाज ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष और उसके पति के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
आरोप पर जिला पंचायत की सफाई
जिला पंचायत उपाध्यक्ष किरण साहू ने पटवारी दंपित्त द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार और बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि उनकी जमीन को पटवारी द्वारा जानबूझकर पड़त दिखाया गया। जिसका विरोध करने पर वह सरकार के खिलाफ ही आरोप लगाने लगे। इसकी शिकायत उनके द्वारा भी शासन से की गई है।



