राजनांदगांव

राइस मिल का टॉपर टूटने से मजदूर की मौत, दूसरे का पैर का पंजा अलग
21-Dec-2025 6:53 PM
राइस मिल का टॉपर टूटने से मजदूर की मौत, दूसरे का पैर का पंजा अलग

चिचोला के महाराजपुर के राइस मिल में हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 दिसंबर।
राईस मिल का टॉपर टूटने से एक मजदूर की जहां मौत हो गई। वहीं एक मजदूर का पंजा अलग हो गया। हादसे में 4 अन्य श्रमिक घायल हुए हैं। घटना शनिवार देर शाम की है।  नेशनल हाईवे स्थित चिचोला के महाराजपुर में गुरूदेव राईस मिल में यह घटना हुई। चिचोला पुलिस चौकी मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे में स्थित गुरूदेव राईस मिल में शनिवार शाम ढलते एक बड़ा हादसा उस वक्त सामने आया, जब मिल का एक टॉपर टूटकर वहां काम कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर गया। इस घटना में डोंगरगढ़ क्षेत्र के मोतीपुर के रहने वाले 30 वर्षीय मुकेश कंवर की मौत हो गई। जबकि घटना में दूसरे मजदूर रमेश का पैर का पंजा कटकर अलग हो गया।
इस घटना में 4 श्रमिक जख्मी हुए हैं। जिनका नाम देव कुमार निवासी छुरिया, मुकेश डोंगरगढ़, परसराम निवासी भंडारपुर तथा आनंद कुमार  निवासी उरईडबरी शामिल है। इस तरह हादसे में एक मजदूर की जहां मौत हो गई। वहीं 5 अन्य घायल हुए हैं। इस बीच घटना की खबर के बाद क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं ने राईस मिल में पहुंचकर घायलों को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजने में मदद की। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट