राजनांदगांव

पल्स पोलियो की खुराक पीने पहुंच रहे बच्चे
21-Dec-2025 4:10 PM
पल्स पोलियो की खुराक  पीने पहुंच रहे बच्चे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 दिसंबर।
 जिले में पल्स पोलियो  अभियान के पहले दिन रविवार को बूथों में परिजनों ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर 21 से 23 दिसंबर तक अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना है। जिले के 0 से 5 वर्ष के लक्षित 119505 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले में 478 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें 956 टीम द्वारा कार्य किया जाएगा। 98 सुपरवाईजर द्वारा कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जा रही है। विकासखंडों के सुपरवाईजरी के लिए जिला स्तरीय मॉनिटरिंग टीम बनाया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत 21 दिसम्बर  को बूथ के माध्यम से सुबह 8 से शाम 5 बजे तक लक्षित 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। छूटे हुए बच्चों को 22 तथा 23 दिसम्बर को स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता द्वारा घर-घर भ्रमण कर पोलियो की खुराक दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि बूथ के अलावा जिले के सभी विकासखण्डों तथा शहरी क्षेत्रों में बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, छात्रावास, मदरसा, ईटा भट्टा के लिए ट्रांजिट टीम द्वारा पल्स पोलियो की खुराक बच्चों को दी जाएगी।
जिला नोडल अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के सुचारू संपादन के लिए मैदानी अमलों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।
------------


अन्य पोस्ट