राजनांदगांव
सोमनी में अटल सद्भावना भवन निर्माण के लिए 30 लाख और मॉडल जैतखाम निर्माण के लिए 5 लाख की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 दिसंबर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मिनीमाता बाजार चौक सोमनी में आयोजित गुरू घासीदास बाबा जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष ने गुरू घासीदास बाबा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण कर आशीर्वाद लिया।
डॉ. सिंह ने गुरू घासीदास बाबा जयंती के अवसर पर ग्राम सोमनी में अटल सद्भावना भवन निर्माण के लिए 30 लाख रुपए और मॉडल जैतखाम निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की। विस अध्यक्ष डॉ. सिंह ने सभी को गुरू घासीदास जयंती की शुभकामनाएं देते कहा कि बाबा गुरू घासीदास का सफेद ध्वज शांति, सद्भावना, भाईचारा एवं एकता का प्रतीक चिन्ह है।
उन्होंने कहा कि बाबा गुरू घासीदास ने समाज को एक नई राह दिखाई है। बाबा गुरू घासीदास ने समाज को जोडऩे का कार्य किया है। इसी उद्देश्य को लेकर उनका अवतरण हुआ था। उन्होंने कहा कि गुरू घासीदास बाबा के आशीर्वाद से देश और प्रदेश में सुख, शांति, समृद्धि और विकास के कार्य तेजी के साथ बढ़ रहे है। बाबा गुरू घासीदास के जन्मस्थली गिरौदपुरी धाम में कुतुबमीनार से ऊंचा जैतखाम, सडक़ और विकास के अनेक कार्य किए गए है।
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन डॉ. दादूलाल जोशी ने दिया। इस अवसर पर समाजसेवी कोमल सिंह राजपूत, जिला पंचायत के सदस्य अंगेश्वर देशमुख, सरपंच नीलिमा साहू, सतनामी समाज के अध्यक्ष तामेश्वर बंजारे, सतनामी समाज के सचिव अश्वनी बांधे, रोहित चंद्राकर, एसडीएम राजनांदगांव गौतम पाटिल एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में सतनामी समाज एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।


