राजनांदगांव

खैरागढ़ की आरटीआई कार्यकर्ता पर मोहला-मानपुर जिले में अवैध वसूली पर केस दर्ज
19-Dec-2025 1:42 PM
खैरागढ़ की आरटीआई कार्यकर्ता पर मोहला-मानपुर जिले में अवैध वसूली पर केस दर्ज

 सूचना के अधिकार की आड़ में 52 छात्रावास अधीक्षकों को किया ब्लैकमेल, अपराध दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 दिसंबर।
खैरागढ़ की एक आरटीआई कार्यकर्ता के खिलाफ मोहला-मानपुर पुलिस ने ब्लैकमेल के आरोप में अपराध दर्ज किया है। आरटीआई कार्यकर्ता पर छात्रावास अधीक्षकों से सूचना के अधिकार की आड़ में लाखों रुपए ऐंठने का आरोप है। एमएमसी एसपी वायपी सिंह ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। प्रार्थियों के बयान के आधार पर जल्द गिरफ्तारी होगी।

मिली जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ के दाऊचौरा की रहने वाली विजयलक्ष्मी खुद को आरटीआई एक्टिविस्ट बताती है। उसने मोहला-मानपुर जिले के 52 से अधिक छात्रावासों में सूचना के अधिकार के तहत कई जानकारी मांगी थी। इसके एवज में उसने  हास्टल अधीक्षकों से 3-3 हजार रुपए की मांग की थी। एक्टिविस्ट की मांग पर अधीक्षकों ने सामुहिक रूप से राशि एकत्र कर एक लाख 68 हजार रुपए दिए। इसके बाद भी आरटीआई कार्यकर्ता अपनी जरूरतों के लिए और रुपए की मांग कर रही थी। परेशान होकर सभी अधीक्षकों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। मोहला पुलिस ने तत्काल उक्त महिला  के खिलाफ धारा 308(2) के तहत अपराध दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि आरटीआई की आड़ में आरोपी महिला ने अधीक्षकों को कई मामलों में फंसाने की धमकी भी दी है। अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है। जल्द ही उक्त महिला के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट