राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 दिसंबर। राजनांदगांव एसपी अंकिता शर्मा ने पुलिस लाइन में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक को विभाग की साख को धूमिल करने और सिविल सेवा आचरण में संदिग्ध होने के आरोप में निलंबित कर दिया है। प्रधान आरक्षक के खिलाफ शिकायत की जांच के पश्चात एसपी ने निलंबन के आदेश जारी किए हैं। प्रधान आरक्षक पर विभाग की छवि को धूमिल करने के अलावा सिविल सेवा आचरण से परे व्यवहार करने का आरोप है। विभाग को लिखित शिकायत मिली थी। जांच के पश्चात एसपी ने प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन में पदस्थ सुरेश कुमार ध्रुव प्रधान आरक्षक हैं। उनके खिलाफ एक लिखित शिकायत एसपी तक पहुंची थी। जांच के बाद उन्होंने शिकायत को सही पाया और निलंबन की कार्रवाई की। पुलिस रेग्युलेशन के मुताबिक 64 की कंडिका (11) के तहत सभी आरोप सही पाए गए हैं। एसपी ने निलंबन के दौरान जीवन निर्वहन भत्ता देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बिना अनुमति जिला मुख्यालय नहीं छोडऩे के निर्देश भी दिए हैं।


