राजनांदगांव

किसानों को धान टोकन देने की मांग
17-Dec-2025 4:19 PM
किसानों को धान टोकन देने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष मेघदास वैष्णव भानपुरी सोसायटी पहुंचकर किसानों के साथ उनकी समस्याएं एवं विस्तृत चर्चा की। श्री वैष्णव ने कहा कि धान बिक्री के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन टोकन, रकबा कटौती एवं सर्वर डाउन जैसी समस्याओं से किसान को टोकन के लिए सोसायटी के चक्कर लगाकर परेशान है। श्री वैष्णव ने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बकाया किसानों की चौथी किस्त की राशि एवं केन्द्र द्वारा बढ़ाए गए दर की भुगतान करने, रकबा में सुधार कर किसानों को लाभ पहुंचाने की मांग रखी।


अन्य पोस्ट